मौसम जानकारी 1-3 मार्च 2024 / पश्चिमी विक्षोभ लाएगा जबरदस्त बारिश ओलावृष्टि और अधंड़

Spread the love

मौसम जानकारी 1-3 मार्च 2024 / Weather information 1-3 March 2024 / Western disturbance will bring heavy rain, hailstorm and storm : – नमस्कार किसान भाइयों आज 1 मार्च से मौसम बदलाव होना शुरू हो जाएगा। एक तगड़ा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित करेगा जिसके कारण ज्यादातर क्षेत्रों में तेज बारिश ओलावृष्टि और अधंड़ से फसलों में नुकसान होगा। सभी किसान भाई फसलों में सिंचाई ना करें। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव अपडेट पाने के लिए गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi Xpert

आज का मंडी भाव 👉 मंडी भाव 29 फरवरी 2024 / नरमा सरसों ग्वार चना मूंग मसूर मूंगफली गेहूं जौ भाव

♾️तत्कालीन मौसम पूर्वानुमान

♾️ 1 मार्च से 3 मार्च के बीच मौसम परिवर्तनशील

♾️जारी समय⌚⌚9:00 AM
♾️दिनांक 1 मार्च 2024

पक्षिम विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू एंड कश्मीर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड के ऊपरी पहाड़ी इलाकों पर जमकर बर्फबारी निचले पहाड़ी व तराई क्षेत्र मे बर्फबारी गरज-चमक के साथ माध्यम से तेज बारिश और ओलावृष्टि ।

राजस्थान के गंगानगर अनूपगढ़ हनुमानगढ़ चुरु झुन्झनू सीकर संभाग इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा संभावित है कहीं-कहीं क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बौछारें इक्का दुक्का क्षेत्र में ओलावृष्टि प्रबल संभावनाएं बनी रहेगी 2 मार्च मध्य रात्रि के बाद मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा ।

बीकानेर जैसलमेर बाड़मेर संभाग इन क्षेत्रों में इन क्षेत्र में कहीं-कहीं बूंदाबांदी कहीं-कहीं तेज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश कहीं-कहीं तेज गरज-चमक हवाओं के साथ बौछारें गिरने की संभावना है कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना बनी रहेगी 2 मार्च शाम से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा

♾️फलोदी जोधपुर बालोतरा नागौर पाली जालौर सांचौर सिरोही अजमेर संभाग इन क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी इक्का दुक्का क्षेत्र में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभावना रहेगी एकाद स्थान पर ओलावृष्टि

♾️भरतपुर धौलपुर अलवर दौसा जयपुर गंगापुर इन क्षेत्र में कहीं-कहीं बूंदाबांदी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश संभावित है ओलावृष्टि से इनकार नहीं किया जा सकता

♾️बाकी शेष राजस्थान करौली सवाई माधोपुर उदयपुर भीलवाड़ा राजसमंद शाहपुर चित्तौड़गढ़ सलूंबर डूंगरगढ़ बांसवाड़ा प्रतापगढ़ झालावाड़ कोटा बूंदी इन क्षेत्रों में मौसम मौसम परिवर्तनशील संभावित है कहीं-कहीं बूंदाबांदी गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें

यह भी जाने 👉

श्रीगंगानगर-हनुमानगढ व अनूपगढ़ जिले में 60 खरीद केंद्रों पर होगी सरसों व चना की खरीद

जब बिना ड्राइवर 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही ट्रेन, रेलवे में मचा हड़कंप, जांच के आदेश

क्या है MSP पर स्वामीनाथन का C2+50% फॉर्मूला, जिसकी मांग पर पंजाब से दिल्ली तक मचा है कोहराम

हरियाणा के अंबाला पंचकूला कैथल करनाल कुरुक्षेत्र यमुनानगर इन क्षेत्रों में बारिश का फैलाव ज्यादा रहेगा कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश कुछएक क्षेत्र में तेज हवा के साथ तेज बारिश की दौर देखे जाएंगे ओलावृष्टि संभावित 3 मार्च दोपहर बाद मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा ।

सिरसा फतेहाबाद हिसार भिवानी जींद कहीं-कहीं बूंदाबांदी कहीं-कहीं गरज-चमक तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना रहेगी इक्का दुक्का क्षेत्र में हल्की ओलावृष्टि 2 मार्च मध्य रात्रि बाद मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा ।

बाकी शेष हरियाणा लोहारू महेंद्रगढ़ रेवाड़ी नूह चरखी दादरी पलवल झज्जर फरीदाबाद गुरुग्राम रोहतक सोनीपत और पानीपत कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की दौड़ देखे जाएंगे ।

पंजाब के गुरदासपुर होशियारपुर कपूरथला जालंधर नवांशहर लुधियाना रूपनगर फतेहगढ़ साहिब पटियाला इन क्षेत्र में बारिश का फैलाव सर्वाधिक रहेगा कहीं-कहीं गरज-चमक तेज हवा के साथ माध्यम से तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि संभावित है 3 मार्च दोपहर से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा ।

बाकी शेष पंजाब अमृतसर फिरोजपुर तरनतारन फरीदकोट मुक्तसर साहिब मोगा बठिंडा मानसा बरनाला संगरूर इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी कहीं-कहीं गरज-चमक तेज हवा के साथ बौछारें गिरने की संभावना रहेगी कुछ-एक संभाग क्षेत्र ओलावृष्टि संभव है 2 मार्च मध्य रात्रि के बाद मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा

दिल्ली एनसीआर चंडीगढ़ हल्की से मध्यम बारिश व तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना रहेगी ।


इस मौसम प्रणाली में ज्यादातर क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना रहेगी सिर्फ सीमित क्षेत्र शुष्क रहेंगे । मार्च के दूसरे सप्ताह में मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है इसकी जानकारी आगे समय अनुसार समय रहते हम आपके साथ जल्द ही साझा करेंगे ।

Leave a Comment

Don`t copy text!