मौसम पूर्वानुमान 27 फरवरी – 3 मार्च 2024 / सक्रिय पश्चिम विक्षोभ लाएगा जबरदस्त बारिश ओलावृष्टि

मौसम पूर्वानुमान 27 फरवरी – 3 मार्च 2024 / Weather Forecast 27 February – 3 March 2024 / Active Western Disturbance will bring heavy rain, hailstorm :- नमस्कार किसान भाइयों हम आपको रोजाना मंडी भाव और समय समय पर मौसम पूर्वानुमान की जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। आज इस पोस्ट में जानेंगे देशभर का मौसम पूर्वानुमान 27 फरवरी से 3 मार्च तक कैसा रहेगा। आइए जानते हैं पूरी जानकारी। रोजाना अपनी मंडी भाव और मौसम पूर्वानुमान के लिए गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi Xpert

<

ये भी जाने 👉

जब बिना ड्राइवर 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही ट्रेन, रेलवे में मचा हड़कंप, जांच के आदेश

सरकार ने जारी किया अलर्ट बिना OTP के खाली हो रहा बैंक अकाउंट, ऐसे करें अपना बचाव

मौसम अपडेट:- एक बार फिर से आ रहा है पश्चिमी विक्षोभ, कल से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में होगी हल्की बारिश।
उत्तर भारत मे फरवरी महीने का चौथा बारिश का दौर दस्तक दे रहा है।
जिसके कारण आज रात से 27 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश होगी।
कही-2 तेज़ बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।
एक ताजा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान पर आ पहुँचा है।
जो आज रात से लद्दाख/जम्मू कश्मीर की तरफ बढेगा।
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान पर विकसित होगा।
इस सिस्टम के कारण कल शाम से 27 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारीश होगी।
कुछ जगह बारिष के साथ ओले भी गिरेंगे।
इस सिस्टम के गुजरने के बाद एक और सक्रिय WD 29 फरवरी की शाम से मैदानी इलाकों की तरफ बढेगा।
उत्तर भारत मे फरवरी महीने का चौथा बारिश का दौर दस्तक दे रहा है।
जिसके कारण आज रात से 27 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश होगी।
कही-2 तेज़ बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।
एक ताजा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान पर आ पहुँचा है।
जो आज रात से लद्दाख/जम्मू कश्मीर की तरफ बढेगा।
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान पर विकसित होगा।
26, 27 फरवरी के लिए मौसम पूर्वानुमान:-
इस दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी की गतिविधियां देखी जाएगी।
कुछ जगह भारी बारिश/बर्फबारी भी संभव है।
पंजाब:- कल दिन भर बादल वाही के बाद शाम को राज्य के पश्चिमी जिलो में बूंदा-बांदी की शुरुआत होगी।
27 फरवरी की शाम तक पंजाब के ज्यादातर इलाको में बूंदा-बांदी/हल्की बारिश संभव है।
कही-2 तेज़ बौछारे भी गिरने की उम्मीद है।
इस ताज़ा सिस्टम के कारण ओले गिरने की संभावना काफी कम है।
हरियाणा:- हरियाणा, दिल्ली में भी कल दिनभर बादलवाही रहेगी।
कल देर शाम या रात से हल्की बारिश/बूंदा-बांदी की शुरुआत पश्चिमी जिलो में होगी।
27 फरवरी की शाम तक राज्य के सभी जिलो में बिखरे तौर पर हल्की बारिश देखी जाएगी।
कही-2 तेज़ बौछारे भी गिरने की प्रबल संभावना है।
ओले गिरने की संभावना राज्य में बहुत ही कम है।
राजस्थान:- राज्य में आज देर रात या कल सुबह तक दक्षिण-पश्चिमी सीमावर्ती जिलो में बूंदा-बांदी की शुरुआत होने संभावना है।
कल दिन में राज्य के बीकानेर, जोधपुर, पाली, उदयपुर जिलो में बादल वाही के बीच बिखरे तौर पर हल्की बारिश/बूंदा-बांदी की गतिविधियां होगी।
कही/2 पर तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।
पूर्वी राजस्थान में मौसम बादलवाही वाला रहेगा।
जिसमे कही-2 बूंदा-बांदी के अलावा कुछ खास उम्मीद नहीं है।
27 फरवरी की शाम तक राज्य के बीकानेर, सीकर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के जिलो में हल्की बारिश/बूंदा-बांदी संभव है।
कुछ जगह तेज़ बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के जिलो में रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉 क्या है MSP पर स्वामीनाथन का C2+50% फॉर्मूला, जिसकी मांग पर पंजाब से दिल्ली तक मचा है कोहराम

बवासीर के रोगियों के लिए रामबाण है यह सब्जी , किसान भी खेती से हो रहे मालामाल
उत्तर प्रदेश:- सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश में कल कोई मोसमी बदलाव नही होगा।
सिर्फ बादल वाही वाला मौसम बना रहेगा, बारिश की उम्मीद नहीं है।
27 फरवरी को संपूर्ण पश्चिमी उत्तर प्रदेश, अवध, बुंदेलखंड के जिलो में बिखरी हुई हल्की बारिश/बूंदा-बांदी होने की उम्मीद है।
27 तारीख को बुंदेलखंड के जिलो में कुछ जगह तेज़ बारिश के साथ ओलावृष्टि भी सम्भव है।
पूर्वांचल में इस दौरान कुछ खास नही होगा।
सिर्फ बादलो वाला मौसम रहेगा।
मध्य प्रदेश:- कल राज्य के दक्षिणी जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के जिलो में बूंदा-बांदी/हल्की बारिश की गतिविधियां होगी।
कही-2 तेज़ बौछार, साथ के ओले भी गिर सकते हैं।
शेष मध्यप्रदेश के जिलो में मौसम लगभग साफ, आँशिक बादलवाही वाला रहेगा, लेकिन कही बारिश की कोई संभावना नहीं है।
27 फरवरी को चंबल, ग्वालियर, भोपाल, सागर, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलो में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी।
कुछ जगह तेज़ बारिश और ओलावृष्टि भी संभव है।
उज्जैन, इंदौर, रीवा, शहडोल संभाग में बिखरी हुई हल्की बारिश/बूंदा-बांदी की संभावना है।
कुछ जगह तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।
पँजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश में 28 फरवरी से मौसम साफ हो जाएगा।
मध्य प्रदेश के जबलपुर संभाग में हल्की बारिश जारी रहेगी, लेकिन शेष राज्य में मौसम लगभग साफ हो जाएगा।
उत्तर भारत पर अगला सक्रिय WD 29 की शाम से असर डालना शुरू करेगा, जिसका प्रभाव 1 मार्च से 3 मार्च तक रहेगा, जिसके कारण पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात मे कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि होगी।
जिसकी जानकारी समयानुसार दे दी जाएगी।

Leave a Comment