नरमा का भाव 29 जनवरी 2024 / जानिए आज का कॉटन बाजार कैसा रहा

नरमा का भाव 29 जनवरी 2024 / Narma ka bhav 29 January 2024 : – नमस्कार किसान भाइयों आज इस पोस्ट में जानेंगे हरियाणा राजस्थान पंजाब और महाराष्ट्र की मंडियों में नरमा कपास के ताजा भाव अपडेट।

<

किसान भाइयों नरमा कपास भाव में आज 50-200 रुपए प्रति क्विंटल मंदी आई । आदमपुर मंडी में बिनौला खल के ताजा भाव 2400-3000 रुपए प्रति क्विंटल रहे।

आदमपुर मंडी में नरमा का भाव 6700 रुपए प्रति क्विंटल रहा। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव अपडेट फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी पाने के लिए गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi Xpert

यह भी जाने 👉

खेतों में पाइप लाइन के लिए मिल रही सब्सिडी, जल्दी करें आवेदन, सम्पूर्ण जानकारी

जलकुंभी से किसान ने बनाई खाद जानिए खाद बनाने की पूरी प्रक्रिया

बवासीर के रोगियों के लिए रामबाण है यह सब्जी , किसान भी खेती से हो रहे मालामाल

सिरसा मंडी नरमा भाव 6710 रुपए प्रति क्विंटल

सिरसा मंडी कपास भाव 7100 रुपए प्रति क्विंटल

भट्टू मंडी नरमा भाव 6775 रुपए प्रति क्विंटल

भट्टू मंडी कपास भाव 6800 रुपए प्रति क्विंटल

भट्टू मंडी बिनौला खल भाव 2500-3150 रुपए प्रति क्विंटल

आदमपुर मंडी नरमा भाव 6700 रुपए प्रति क्विंटल

आदमपुर मंडी खल भाव 2400-3000 रुपए प्रति क्विंटल

संगरिया मंडी नरमा भाव 3701-6350 रुपए प्रति क्विंटल

रावतसर मंडी नरमा भाव 6657-6821 रुपए प्रति क्विंटल

अबोहर मंडी नरमा भाव 6690 रुपए प्रति क्विंटल

अबोहर मंडी कपास भाव 6855 रुपए प्रति क्विंटल

फतेहाबाद मंडी नरमा भाव 4000-6750 रुपए प्रति क्विंटल

फतेहाबाद मंडी कपास भाव 6925 रुपए प्रति क्विंटल

ऐलनाबाद मंडी नरमा भाव 4500/6822 रुपए प्रति क्विंटल

ऐलनाबाद मंडी कपास भाव 6300/6500 रुपए प्रति क्विंटल

सिवानी मंडी नरमा भाव 6725 रुपए प्रति क्विंटल

बरवाला मंडी नरमा भाव 6746 रुपए प्रति क्विंटल

हिंगणघाट मंडी कपास भाव 6000-7000 रुपए प्रति क्विंटल

डिस्क्लेमर: – किसान भाइयों समस्त भाव मिडिया स्त्रोत और व्यापारियों से इकठ्ठा किये गये है ज्यादा जानकारी के लिए अपनी मंडी में सम्पर्क करें। और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi Xpert

Leave a Comment