खल बिनौला तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / जानिए कैसे रहेगा खल बिनौला बाजार

खल बिनौला तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / Cottonseed boom recession report 2023 : – नमस्कार किसान और व्यापारी भाइयों इस पोस्ट में खल बिनौला की तेजी मंदी रिपोर्ट और बिनौला खल भाव उपलब्ध करवाते हैं। अमरावती मंडी में बिनौला भाव 100 रुपए बढ़कर 2800 रुपए प्रति क्विंटल बिका। बठिंडा में भाव 3300/3550 रुपए प्रति क्विंटल रहे। रोजाना मंडी भाव के लिए गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi Xpert

<

खल बिनौला तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 , Cottonseed boom recession report 2023

आज का नरमा कपास खल बिनौला भाव 👉 नरमा कपास भाव 2 नवंबर 2023 / नरमा कपास और खल बिनौला के ताजा भाव

बिनौला खलः गिरावट की उम्मीद कम
आपूर्ति कमजोर होने से बिनौला खल के भाव हाल ही में 100 रुपए क्विटल बढ़ गए। भविष्य में गिरावट की संभावना कम है आप सुधी पाठकों को समय-समय पर बिनौला खल की तेजी मंदी के बारे में खबरें पढ़ने को मिलती रहती है। इसी तारतम्य ताजा सर्वे के अनुसार पशु आहार वालों की मांग निकलने तथा आपूर्ति घटने से एक पखवाड़े के दौरान स्थानीय बाजार में बिनौला खल के भाव 100 रूपये बढ़कर 3100 / 3350 रुपए प्रति कुंतल हो गए।

उक्त अवधि के दौरान पंजाब की मंडियों में बिनौले के भाव 3000/ 3200 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। बिनौला में तेजी का रुख होने तथा सप्लाई घटने से बठिंडा मंडी में भी बिनौला खल 3500/ 3550 रुपए प्रति कुंतल पर टिके । हापुड़ मेरठ की मंडियों में बिकवाली घटने से इसके भाव 100 रुपए बढ़कर 3300/ 3400 रूपये प्रति कुंतल हो गए। वारंगल में बिकवाली से बिनौला के भाव 100 रूपये बढ़कर 3000/ 3100 रूपये प्रति क्विंटल हो गया । अमरावती लाइन में भी बिनौला खल के भाव 100 रुपए बढ़कर 2750/2800 रुपए प्रति क्विंटल हो गया।

हालांकि सटोरिया लिवाली बिकवाली से एनसीडीईएक्स में बिनौला खल दिसंबर डिलीवरी में मामूली उतार चढ़ाव बना रहा। अन्य पशु आहार जैसे- चना छिलका के भाव 150 रूपये बढ़कर 2750/2800 रूपये तथा चना चूरी के भाव 3150 / 3200 रूपये प्रति क्विंटल हो गई । चालू सीजन के दौरान देश में कपास की बिजाई का रकबा घटने की खबर है जिसके कारण बिनौला की उपलब्धता में कमी आने की उम्मीद है। हरियाणा-पंजाब में बिनौला खल नया सीजन चल रहा है। वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए आने वाले समय में बिनौला खल की कीमतों में और ज्यादा बढ़ने की गुंजाइश नहीं है। बाजार सीमित उतार चढ़ाव के बीच घूमता रह सकता है।

Leave a Comment