मूंग मसूर तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / मूंग फिर होगा 10000 पार , मसूर भाव में आएगी तेजी

Spread the love

मूंग मसूर तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / Moong Lentil boom Recession report 2023 : – मूंग भाव भविष्य 2023, मूंग भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 2023, मसूर भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 2023, मसूर भाव भविष्य 2023, नमस्कार किसान भाइयों मूंग और मसूर की तेजी मंदी रिपोर्ट लेकर हाजिर हैं हम। मूंग के भाव में पिछले सप्ताह से गिरावट जारी थी लेकिन शनिवार को मूंग भाव में तेजी आई। मूंग भाव में तेजी आने की संभावना है और राजस्थान की मंडियों में मूंग भाव 10000 पार करेगा। मसूर भाव में तेजी आने की संभावना है। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव, फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi xpert

मूंग मसूर तेजी मंदी रिपोर्ट 2023, Moong Lentil boom Recession report 2023,

धान भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 👉 धान भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / धान भाव भविष्य क्या रहेगा।

मूंग सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन-8850/8900 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम-8850/8900 रूपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग सिमित रहने से मिलाजुला रूख रहा, मूंग में सप्ताह के दौरान काफी उथल-पुथल रहा दिल्ली में राजस्थान मूंग 8600 तक निचे जाकर सप्ताह के अंत में 8900 पर बंद हुआ दरअसल मूंग आयात खुलने की अफवाह से बाजार कमजोर हुआ था जानकारी के अनुसार अभी मूँग आयात खुलने की संभावना काफी कम है जिसके बाद मिलर्स की ग्राहकी निकली इसबीच राजस्थान में बारिश से कटाई करके खेत और खलिहान में रखी मूंग फसल को नुकसान होने की रिपोर्ट देश में इस साल मूंग की फसल कमजोर है और जो है वह राजस्थान और फिर सरकार के पास है। कर्नाटका में मूंग ऊंचा भाव होने के कारण वहां के कारोबारी राजस्थान का मूंग खरीदी कर रहे महाराष्ट्र में मूंग के भाव क्वालिटी अनुसार 9000-11100 और कर्नाटक में 9500-12000 तक कारोबार हो रहा राजस्थान में नया मूंग क्वालिटी अनुसार 7500-8500 की रेंज में व्यापार हो रहा है।

(मूंग सप्लाई डिमांड)
मूंग का पाइपलाइन लगभग खाली मिलर्स और स्टॉकिस्ट के पास स्टॉक कमजोर है महाराष्ट्र, कर्नाटक और अन्य दक्षिण भारत के राज्यों में भी मूंग की फसल कम है। ऐसे में आने वाले दिनों में राजस्थान मूंग की चौतरफा मांग रहेगी सरकारी स्टॉक में मूंग का स्टॉक अभी है लेकिन उनकी बिक्री बहुत धीमी है। देश में प्रति वर्ष मूंग की खपत 24 लाख टन के आसपास रहने का अनुमान देश में मूंग का एमएसपी 8558 रुपये प्रति क्विंटल है। राजस्थान में मूंग के दाम गिरे तो किसान की बिकवाल कमजोर पड़ सकती है। मूंग का सप्लाई डिमांड देखते तो भविष्य में बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं दिल्ली मूंग जो अभी 8900 है निचे में 8500 का सपोर्ट और ऊपर में 10000+ का लक्ष्य।

मसूर सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह शुरुवात सोमवार कटनी मसूर 6600 रुपये पर खुला था ओर शनिवार 6700 रुपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दौरान कटनी मसूर व मसूर दाल मे मांग बनी रहने से +100 रूपये प्रति कुंटल की मजबूत दर्ज की गई, मसूर बाजार में सप्ताह के दौरान मिला जुला रुख दर्ज किया गया हालांकि कटनी और दिल्ली में मसूर में सुधार के साथ बंद हुआ मध्य प्रदेश की मंडियां लगभग 2 सप्ताह से बंद होने से देशी मसूर की सप्लाई प्रभावित देशी मसूर की कमजोर सप्लाई को देखते मिलर्स की इम्पोर्टेड मसूर के लिए मांग बढ़ रही है। इसबीच विश्वस्त सूत्रों की माने तो सरकार बफर स्टॉक के लिए जल्द मसूर टेंडर फिर से जारी कर सकती है।

तुवर दाल के ऊंचे दाम के कारण भी मसूर की खपत मांग तेजी से बढ़ी है इस बीच कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में कमजोर मसूर फसल उत्पादन अनुमान से भी सेंटीमेंट मजबूत हुआ है। घरेलू मसूर की फसल मार्च में आएगी (लगभग 6 माह का समय) और 12-14 लाख टन मसूर की जरुरत पड़ने की उम्मीद ऐसे में घरेलू मसूर की मांग देशी सप्लाई से पूरी होनी मुश्किल है आयात पर निर्भरता बनी रहेंगी इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया/कनाडा जैसे प्रमुख उत्पादक देशों में कमजोर फसल के कारण वहां से कम भाव में मसूर मिलनी मुश्किल होगा मसूर की बढ़ती घरेलू खपत मांग को देखते हुए भविष्य मजबूती नजर आ रहा है। कटनी मसूर को 6450 का मजबूत सपोर्ट, जबकि ऊपर 6800 टूटने पर अच्छी मजबूती की संभावना।

Leave a Comment

Don`t copy text!