मौसम पूर्वानुमान 26 -29 जुलाई / जानिए कहां होगी बारिश

मौसम पूर्वानुमान 26-29 जुलाई/ weather forecast 26-29 July 2023. नमस्कार किसान भाइयों लेकर हाजिर हैं हम आज देशभर का मौसम पूर्वानुमान 26 जुलाई से 29 जुलाई तक । जानेंगे कहां होगी भारी बारिश और आंधी। मानसून वापिस सक्रिय हो गया है जिसके कारण राजस्थान हरियाणा पंजाब मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश गुजरात दिल्ली हिमाचल प्रदेश में बारिश हो रही है। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव अपडेट वायदा बाजार भाव फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi xpert

<

मौसम पूर्वानुमान 26-29 जुलाई, weather forecast 26-29 July 2023,

खाद्य मसाले तेजी मंदी रिपोर्ट 👉 खाद्य मसाले तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 जानिए किसमें आएगी तेजी मंदी

मौसम_अपडेट: पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी में दोबारा सक्रीय हुआ मॉनसून, आज कई जगह होगी झमाझम बारिश:

उत्तर भारत में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। आज उत्तर व मध्य राजस्थान, पश्चिमी पंजाब, दक्षिण व पश्चिमी हरियाणा में कही हल्की कही भारी बारिश देखी जा रही है।
कल से बारिश का प्रसार आगे बढ़ते हुए अन्य इलाकों को भी कवर करने वाला है। बारिश का यह सिलसिला 30 जुलाई तक लगातार सक्रिय रहने वाला है।

★ मौसमी प्रणाली:
● बंगाल की खाड़ी में बना नया चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अब WMLP में बदल गया है। जो अगले 24 घण्टो में और भी सक्रीय होते हुए Depression में बदल जाएगा फिर ओडिशा, आंध्रप्रदेश की तरफ बढेगा।

● मानसून Axis इस समय जैसलमेर, कोटा, गुना, रायपुर, भवानिपटना से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है।

● एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी मध्यप्रदेश व साथ लगते पूर्वी राजस्थान पर बना हुआ है।

● एक नया ताज़ा WD उत्तर पाकिस्तान पर बना हुआ है।

इन सब प्रणालियों के बनने से पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तर व पूर्वी राजस्थान, बुंदेलखंड, पूर्वी मध्यप्रदेश के मॉनसून सक्रिय हो जाएगा।
कल दक्षिण व पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी मध्यप्रदेश में बारिश में कमी आएगी।

कल का मौसम पूर्वानुमान:

कल जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी होगी।

उत्तराखंड में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। राज्य में कई जगह भारी बारिश होगी। एक दो जगह अति भारी बारिश भी होने की उम्मीद है।

पंजाब:
राज्य के के पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, मोगा, फिरोजपुर, फरीदकोट, मुख्तसर, फाजिल्का, भटिंडा, बरनाला जिले में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।

जालंधर, लुधियाना, संगरूर, मानसा मलेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब, नवांशहर, रूपनगर पटियाला, मोहाली और चंडीगढ़ जिले में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। एक-दो जगह भारी बारिश भी होने की उम्मीद है।

हरियाणा:
कल राज्य के पंचकूला, यमुनानगर, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, सोनीपत, नई दिल्ली, फरीदाबाद, गुड़गांव, झज्जर, रोहतक़, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, पलवल जिले में मेघगर्जन के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी होगी।

जींद, फतेहाबाद, हिसार और सिरसा जिले में गरज़ के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। एक-दो जगह भारी बारिश भी हो सकती है।

राजस्थान:
राज्य के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, उत्तर बीकानेर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली, जयपुर, जिले में बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी होने की प्रबल संभावना है।

दक्षिण बीकानेर, जोधपुर, नागौर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, टोंक, अजमेर, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, बारां व झालावाड़ जिले में बिखरी हुई हल्की बारिश होने की उम्मीद है। कुछ जगह तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।

जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, पाली, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा जिले में मॉसम लगभग साफ व आंषिक बादलवाही वाला रहेगा। दोपहर बाद कही-2 हल्की बारिश की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश:
यूपी के सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, आगरा, लखनऊ, कानपुर, देवीपाटन, चित्रकूट व झांसी संभाग के जिलो में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां होगी। कुछ एक जगह भारी बारिश भी होगी। कही-2 अति भारी बारिश भी होने की उम्मीद है।

बस्ती, अयोध्या, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर व प्रयागराज संभाग के जिलों में मौसम लगभग साफ और आंशिक बादलवाही वाला रहेगा। दोपहर बाद कहीं-कहीं ही बूंदाबांदी हल्की बारिश की संभावना है।

मध्य प्रदेश:
मध्यप्रदेश के चंबल, ग्वालियर, सागर, पश्चिमी जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल, संभाग के जिलों में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी होगी।

उज्जैन, निमाड़, इंदौर, रीवा, शहडोल और पूर्वी जबलपुर संभाग के जिलों में मौसम लगभग साफ और गर्म ही रहेगा। दोपहर बाद आंशिक बादलवाही के बीच हल्की बारिश व बूंदाबांदी की संभावना है। कही-२ तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।

आगे का मौसम:
26 से 29 जुलाई के बीच पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तर-पूर्वी राजस्थान में अधिकतर जगहों पर मॉनसून पुरी तरह से सक्रिय रहने वाला है। इस दौरान हर रोज़ हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां होंगी। कुछ जगह भारी बारिश होगी। कहीं-कहीं अति भारी बारिश की भी संभावना है।

उसके बाद उत्तर भारत मे बारिश घट जाएगी। अगला दौर 2-3 अगस्त से दोबारा सक्रिय होने की उम्मीदें हैं।

आगे की जानकारी समय अनुसार दे दी जाएगी।

Leave a Comment