गेहूं बाजरा मक्का समीक्षा रिपोर्ट / गेहूं मक्का में तेजी के आसार

गेहूं बाजरा मक्का समीक्षा रिपोर्ट/ wheat millet maize review report 2023 : – नमस्कार किसान भाइयों लेकर हाजिर हैं हम गेहूं बाजरा और मक्का की समीक्षा रिपोर्ट। जिसमें जानेंगे किस फसल में तेजी आएगी और किसमें मंदी। किसान भाइयों गेहूं भाव में अब मंदी की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। बाजरा भाव में गिरावट आ सकती है और मक्का भाव में तेजी आने की संभावना है। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव अपडेट वायदा बाजार भाव फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi xpert

<

गेहूं बाजरा मक्का समीक्षा रिपोर्ट, wheat millet maize review report 2023

मूंग मसूर उड़द तुवर रिपोर्ट 👉 मूंग मसूर उड़द तुवर तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 जानिए किस फसल में तेजी आएगी

WhatsApp group link 👉 https://chat.whatsapp.com/C0wiARXc2iU5vJU8u15TiJ

बाजरा- समीक्षा (रुक सकती है मंदी)
पिछले दिनों आई तेजी के बाद बाजरे में स्टॉकिस्ट बाजरे में बेचू आ गए। यही वजह है कि यहां बाजरा 90 रुपए लुढ़ककर 1960 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। हालांकि मक्की के भाव स्टाकिस्टों की लिवाली से धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं तथा जैसे-जैसे इसमें तेजी आएगी, बाजरे में तेजी आ जाएगी। बाजरे की फसल हाथरस लाइन में ज्यादा नहीं है, अत: आगे तेजी लग रही है। अभी पोल्ट्री उद्योग में शत प्रतिशत मक्की की खपत हो रही है, क्योंकि अंडे के उत्पादन में मक्की, बाजरे से ज्यादा लाभदायक है, क्योंकि इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में बाजरे में मंदी रुक सकती

मक्की – समीक्षा (मंदी का डर नहीं)
मक्की यूपी की चल रही है, जिससे बाजार काफी नीचे आ गए हैं। यूपी का माल हरियाणा पंजाब पहुंच में 2000/2025 रुपए प्रति क्विंटल पर बोला जा रहा है, जिससे बिहार की मक्की स्टॉक में ही जा रही है। इस वजह से बिहार की मक्की भी उत्पादक मंडियों में पिछले दिनों की अपेक्षा बाजार तेज चल रहे हैं। वहां की लोकल मंडियों में 1900/1910 रुपए प्रति कुंतल नमी के हिसाब से मक्की बिक रही है। रैक प्वाइंट पहुंच में 1920/1930 रुपए का व्यापार हो रहा है। इधर हरियाणा-पंजाब पहुंच में बिहार की मक्की 2030/2050 रुपए प्रति क्विंटल तक बोलने लगे हैं, लेकिन यूपी की मक्की सस्ती होने से बिहार के माल का व्यापार कम हो रहा है। आगामी एक-दो दिनों में मक्की में मंदी की आशंका नहीं दिख रही है।

गेहूं-समीक्षा (मजबूती बनी रहने का अनुमान)
सरकार द्वारा खुले बाजार में बिक्री में भाग लेने वाले ट्रेडर्स को बाहर कर दिया गया है, जिससे स्टॉकिस्ट बेचने से पीछे हट गए हैं। भारी वर्षा और कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की वजह से एमपी, हरियाणा, पंजाब में माल की कमी से गेहूं की आवक काफी घट गई है। टेंडर का गेहूं मिलिंग के अनुरूप नहीं मिल पा रहा है। स्टॉकिस्ट हर भाव में पलवल, होडल के साथ-साथ मध्य प्रदेश के मुलताई, छिंदवाड़ा, लिंगा लाइन में खरीद करने लगे हैं। हरियाणा पंजाब में भी चौतरफा रोलर फ्लोर मिलें वर्तमान माल खरीदने लगी है। जिससे लॉरेंस रोड पर गेहूं की आवक घट जाने से इसका भाव 70 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आने पर आज 2490/2500 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। एमपी की मंडियों में भी गेहूं की आवक समाप्त हो गई है। वे सरकार के बिक्री नीति सुगमता होने पर आगे व्यापार चलेगा। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में गेहूं मजबूत ही बना रहने के आसार हैं।

Leave a Comment