Chana teji mandi report 2023 / चना तेजी मंदी रिपोर्ट

Chana teji mandi report 2023 / चना तेजी मंदी रिपोर्ट । नमस्कार किसान साथियों चना के भाव पिछले एक माह से लगभग 5000 से 5150 के बीच स्थिर बने हुए हैं चना के भाव में ज्यादा तेजी आई मंदी आने की उम्मीद नहीं है। चना भाव 50-100 रुपए ऊपर या नीचे हो सकता है। काबुली चना भाव की बात करें तो इसमें तेजी आई और इंदौर मंडी में टॉप क्वालिटी भाव 14100 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं जानेंगे इस रिपोर्ट में तेजी जारी रहेगी या मंदी आएगी। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव अपडेट, वायदा बाजार भाव, फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi xpert

<

चना तेजी मंदी रिपोर्ट, काबुली चना तेजी मंदी रिपोर्ट, chana teji mandi report 2023, chickpea boom Recession report 2023

गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 👉 गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / Gehu teji mandi report

सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 👉 Sarson boom Recession report 2023 / सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

चना सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली राजस्थान लाइन नया 5050/75 रुपये पर खुला था और शनिवार शाम चना 5100/25 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान चना दाल बेसन में मांग बनी रहने से +50 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज की गई, चना बाजार में सप्ताह के दौरान सुधार दर्ज किया गया चना की कमजोर आवक और चना दाल की मांग में सुधार से मजबूती नाफेड द्वारा चना बेचने की रिपोर्ट के बाद भी चना बाजार में मजबूती दर्शाता है की फंडामेंटल सकारात्मक है। फंडामेंटल का मतलब हुआ की मंडियों में आवक कम है और मॉनसून सीजन के कारण अब चना में डंक लगने की भी शुरुआत हो चुकी है। अच्छी क्वालिटी (डंक रहित/कम मॉइस्चर) वाले चना की सप्लाई फिलहाल कम है।

इस बीच नाफेड ने 3 जुलाई से एमपी, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र और राजस्थान में चना बिक्री शुरू करेगा नाफेड के पास 2022 का चना लगभग 13.50 लाख टन स्टॉक में होने का अनुमान है चूँकि अब धीरे धीरे यहां से चना की मांग का सीजन शुरू होता जो दिवाली तक चलेगा इसलिए मिलर्स की मांग की पूर्ति के लिए नाफेड पर निर्भरता रहेगी जुलाई-दिसंबर के दौरान खपत लगभग 35-40 लाख टन चना रहने का अनुमान है। अब देखना यह काफी रोचक होगा नाफेड की बिक्री और टाइट घरेलु स्टॉक से भाव किस तरफ रिएक्शन देता है अगले दो सप्ताह के लिए काफी अहम होगा की नाफेड कितनी मात्रा, क्या भाव में पास करता जैसे जैसे नाफेड की चना बिक्री पालिसी साफ़ होगी बाजार भी स्थिर और मजबूत रहने की संभावना दिल्ली चना (राजस्थान) 5000 पर मजबूत सपोर्ट, जबकि 5150 के ऊपर 5400 का अगला रेजिस्टेंस।

नोट : – व्यापार अपने विवेक से करें ।

Leave a Comment