Aaj ka weather forecast 10 June / आज का मौसम पूर्वानुमान

Aaj ka weather forecast 10 June / आज का मौसम पूर्वानुमान । किसान भाइयों मौसम में बदलाव शुरू हो चुका है। राजस्थान हरियाणा में आंधी और बारिश जारी है। राजस्थान के पीलीबंगा क्षेत्र में तेजी तूफान के साथ भारी बारिश हो रही है। रोड़ पर पेड़ गिर चुके हैं। सभी किसान भाई सुरक्षित यात्रा करें। तूफान आ रहा है तो खाली जगह में रुके और पेड़ों के नीचे शरण ना लें । किसान भाइयों रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव, फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर जरूर विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi xpert

<

आज का सरसों भाव 👉 Sarson ke mandi bhav 10 June /सरसों भाव में तेजी

आज का मौसम पूर्वानुमान, Aaj ka weather forecast 10 June, weather forecast today,

मॉनसून2023: कर्नाटक, असम, त्रिपुरा, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश सहित 8 राज्यो में एक साथ मानसून की दस्तक, अगले 2 दिनों में देश के अन्य कई हिस्सों में पहुँचेगी मॉनसून एक्सप्रेस:

मॉनसून 2023 ने आज 2 दिनों के बाद आगे बढ़ते हुए सम्पूर्ण केरल, मध्यि अरब सागर, सम्पूर्ण मध्य-पूर्वी बंगाल की खाड़ी, उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के कई भागों, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के भागों, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, असम व अरुणाचल प्रदेश सहित दक्षिण कर्नाटक में पहुँच गया है।

मॉनसून की आगमन रेखा (NLM) lat. 14.5°N/55°E, 15.0°N/60°E, 15°N/65°E, 15°N/70°E, कारवार (कर्नाटक), मेदिकारी (कर्नाटक), कोडाइकनाल (तमिलनाडु), आदिरामपट्टनम (तमिलनाडु), 12.0°N/83.0°E, 16.0°N/87.0°E, 21°N/90.0°E, 23.5°N/90.5°E, ढुबरी(असम), 28°N/89°E से गुजर रही है।

अगले 24 से 48 घण्टो में मॉनसून गोवा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम सहित तमिलनाडु व कर्नाटक के अन्य भागों, बंगाल की खाड़ी के कई अन्य हिस्सों में पहुँच जाएगा।


Nowcast:
मान्य: अगले 1 से 3 घण्टो के लिए

हरियाणा:
बादलों की बनने की प्रक्रिया व चाल को देखते हुए आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, जींद, फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, भिवानी, रोहतक, झज्जर, गुड़गांव, मेवात, पलवल सहित दिल्ली में आँधी व गरज़ के साथ में हल्की बारिश की कार्यवाही देखने को मिलेगी। कुछ जगह थोड़े समय के लिए तेज बौछारें व कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।

पंजाब:
तरनतारन, कपूरथला, लुधियाना, संगरूर, मलेरकोटला, पटियाला, मानसा, भटिंडा, फाजिल्का, मुक्तसर जिले में हल्की बादलवाही व कही-2 गरज़ के साथ हल्की बारिश/बूंदाबांदी होगी। कुछ जगह थोड़े समय के लिए तेज बौछारें व ओलावृष्टि भी हो सकती है।

राजस्थान:
उत्तर श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में आँधी व गरज़ के साथ हल्की बारिश/बूंदाबांदी होगी।

उत्तरप्रदेश:
अलीगढ़, मथुरा, हाथरस,फिरोजाबाद, मैनिपुरी, एटा जिले में कही-2 हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी।

डिस्क्लेमर : – किसान भाइयों तेज तूफान आ चुका है तो सुरक्षित स्थान पर शरण ले । पेड़ों से दूरी बनाए रखें । मौसम पूर्वानुमान की जानकारी हम आपको समय समय पर उपलब्ध करवाते हैं धन्यवाद

Leave a Comment